संभल, नवम्बर 11 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह संभल-बहजोई मार्ग पर अचानक अफरातफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रक शहर के मोहल्ला नाला के पास डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि डिवाइडर टूट गया और नगर पालिका द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट भी लगा खंभा टूट गया, लेकिन गनीमत रही कि उस वक्त कोई राहगीर पास से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मोहल्ला नाला पर सोमवार सुबह को अचानक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए उस पर चढ़ गया। अचानक हुए हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। ट्रक की टक्कर लगने से डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट लगा खंभा भी टूट गया। जिससे नगर पालिका को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इधर ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए दूसरा ट्रक मंगवाया और लदे हुए सामान को उसमें शिफ्ट कराया। ल...