संभल, नवम्बर 4 -- जुनावई। बदायूं-मेरठ हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक ने धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्राली स्वास्थ्य केंद्र की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में ट्राली के ऊपर बैठे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मुडैना गांव निवासी किसान हुसैन अली और उनके बेटे मोसिल अली के रूप में हुई है। दोनों को तुरंत जुनावई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हुसैन अली धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जुनावई साधु मणि मार्ग पर तोल केंद्र की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जबकि ट्रैक्ट...