बेगुसराय, सितम्बर 6 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में साहेबपुरकमाल ढाला व न्यू जाफरनगर गांव के बीच एनएच-31 पर शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में दो पशुपालकों की मौत हो गयी। हादसे में एक पशुपालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे पशुपालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव निवासी 52 वर्षीय बुलबुल यादव व छोटे लाल रजक के रूप में की गयी। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन पशुपालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जख्मी पशुपालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत में छोटेलाल रजक को बेगूसराय रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि, बुलबुल यादव की मौके पर ही ...