अररिया, नवम्बर 17 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के समीप रविवार दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक कर में जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। गाड़ी में सवार एक ही परिवार के दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर मुजफ्फरपुर से गुवाहाटी के लिए जा रही कार जैसे ही नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के समय पहुंची की एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। मुजफ्फरपुर के जोगनी निवासी संजीव कुमार, सुरेश ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ कार से मुजफ्फरपुर से गुवाहाटी जा रहे थे। इसी बीच नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के समीप दरभंगा से पूर्णिया की ओर जा रहे पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कार के मालिक ने नरपतगंज थाना म...