मैनपुरी, जुलाई 30 -- तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने किशनी स्थित सती माता मंदिर के सामने कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सवार सात लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई में तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना के दौरान ट्रक की टक्कर से तीन बिजली के पोल भी टूट गए। इससे बाईपास मार्ग की बिजली गुल हो गई और एक सैकड़ा से अधिक उपभोक्ताओं के यहां अंधेरा छा गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से जाम खुलवाया। मामला बुधवार की शाम 5 बजे नगर के बाईपास इटावा-बेवर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है। जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के नगला गुढ़ा निवासी संजू वर्मा पुत्र जसकरन अपने बहनोई पुष्पेंद्र के साथ कार (यूपी 74-यू 8469) से इटावा जा रहे थे। किशनी में बाईपास मार्ग पर सती म...