शामली, जुलाई 5 -- शहर के बलवा चौराहे पर गुरुवार देर रात अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में ढाई साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सहारनपुर क्षेत्र के गंगोह के गांव संगाठेडा निवासी अकरम पुत्र इसलाम अपने परिवार के ही अय्यूब पुत्र अलीहसन, दिलशाद, और शबनम, दिलशाना, समरियाना, समरीन, शाहनुमा, मुरशीदा को लेकर अपनी रिश्तेदारी में कैराना क्षेत्र के गांव जहानपुरा में कार से आए थे। रात्रि करीब दस बजे वह जहांनपुरा से गंगोह के लिए निकले थे। जब वह बलवा चौराहे पर पहुंचे तो इसी दौरान रेड लाइट हो गई, जिसके बाद अकरम ने कार को रोक दी। इसी दौरान करनाल की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने रेड लाइट पर खड़ी कार में ट...