गाज़ियाबाद, मई 23 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दो मासूमों समेत पूरा परिवार बच गया। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही। दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-18 में अभिषेक कुमार परिवार के साथ रहते हैं। अभिषेक कुमार का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ कार से नैनीताल गए थे। वहां से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह खोड़ा थाना क्षेत्र में डीएमई पर एनसीआर अस्पताल के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अभिषेक ने बताया कि हादसे में उनके अलावा अन्य लोगों को मामूली चोट आई। उनका कहना है कि यदि क...