बरेली, फरवरी 3 -- रामनगला। आंवला-भमोरा रोड पर बिलौरी गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मर दी, जिसमें चालक की मौत हो गई। मृतक के बेटे रिंकू दिवाकर निवासी टांडा ने बताया कि उसके पिता ज्वाला प्रसाद (50 वर्ष) रविवार सुबह घर से ई-रिक्शा लेकर निकले थे। रविवार देर शाम घर वापस आ रहे थे। बिलौरी गांव के समीप उनके ई-रिक्शा में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक भाग गया। ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...