छपरा, अप्रैल 27 -- छपरा-पटना बाइपास में मुबारकपुर के सामने हुआ हादसा आक्रोशित लोग लापरवाही से ट्रक चलाने को लेकर थे नाराज गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-पटना बाइपास में गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर के सामने रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने गन्ने का रस बेचने वाले किशोर को धक्का मार दिया। इस हादसे में किशोर की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक 15 वर्षीय मनीष कुमार गड़खा थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव निवासी पप्पू साह का पुत्र था। हादसे की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंच गए। नाराज लोगों ने छपरा-पटना बाइपास को घटनास्थल के पास जाम कर दिया। सड़क जाम होने से हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। गाड़ियों की लंबी क़तार लग गई। सूचना पाकर पहुंची सीओ नीली यादव, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और अपर थानाध्यक्ष अमान अशरफ ने मौके पर पहुंच लोगों से बात...