औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- ओबरा थाना क्षेत्र के गीरा गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गीरा गांव निवासी बच्चू ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र प्रमोद ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार प्रमोद ठाकुर सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे थे। घर के समीप सड़क पार करने के दौरान दाउदनगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच-139 पर शव रखकर तीन घंटे तक जाम कर दिया। इससे दोनों ओर करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कता...