बस्ती, अगस्त 29 -- बस्ती। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानाक्षेत्र के दुबौली चौराहे के पास ट्रक के ठोकर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी भानपुर भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सोनहा थानाक्षेत्र के करौता गांव निवासी शंभूनाथ गौतम उर्फ विजय (21) पुत्र शिवकांत बीती रात करीब एक बजे घर से बाइक लेकर दुबौली के तरफ आ रहा था। शंभूनाथ जैसे ही दुबौली के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक ने शंभूनाथ को ठोकर मार दिया। शंभूनाथ बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया और सिर में गहरी चोट लग गई। आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की खबर सुनते ह...