मऊ, नवम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजौटी में शनिवार की शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार किसान को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हादसे की सूचना के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों ने कड़ी मशक्कत करके भीड़ को हटवाया। पुलिस किसान के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव निवासी 26 वर्षीय किसान प्रतीक यादव शनिवार की शाम को धान कटाई के लिए हार्वेटर में तेल लेने के लिए जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पम्प पर आ रहा था। बाइक सवार किसान जैसे ही सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजौटी आफिसर्स कालोनी पहुंचा, तेज रफ्तार ...