मधेपुरा, नवम्बर 19 -- कुमारखंड। कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत स्थित पुल के समीप बुधवार को दोपहर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। बताया गया कि करूबैली वार्ड 13 निवासी दिलखुश कुमार अपने बाइक से निजी काम से मुरलीगंज की ओर जा रहे थे। जैसे ही चंडीस्थान पुल के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...