अररिया, सितम्बर 8 -- एनएच 327 ई पर जोकीहाट कॉलेज चौक के पास रविवार शाम की घटना विरोध में तीन घंटे तक सड़क जाम, काफी मशक्कत के बाद हटा जाम मृतकों में एक पथराबाड़ी पंचायत के रानी गांव का रहने वाला, दूसरे की पहचान नहीं जोकीहाट, एक संवाददाता अररिया- बहादुरगंज एनएच 327 ई पर जोकीहाट नगर पंचायत के कॉलेज चौक के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार की ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक महिला घायल हो गई। मृतक में मो ख्वाजा (35 वर्ष) पथराबाड़ी पंचायत के रानी गांव का रहने वाला था। जबकि घायल 25 वर्षीया बीबी बिल्लो उदाहाट की रहने वाली है। इसका इलाज चल रहा है। इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इधर घटना की खबर मिलने पर एसडीपीओ सुशील कुमार व बीडीओ रणवीर कुमार स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा...