संभल, अगस्त 6 -- मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर मंगलवार की शाम सात बजे करीब एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कलेक्ट्रेट के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर चढ़ गया। ट्रक की टक्कर से हाईवे की रेलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान या जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और आगे कार चल रही थी। अचानक से कार ने सड़क पर टर्न ले लिया। इससे ट्रक ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया। ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया और फिर रेलिंग तोड़ते हुए रुक गया। दुर्घटना के दौरान हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए यातायात सुचारू कराया। साथ ही ट्रक को मौके से हटवाए जाने की प्रक्रिया शुरू की ...