गोड्डा, दिसम्बर 9 -- महागामा,एक संवाददाता। महागामा-हनवारा मुख्य मार्ग पर स्थित मानियामोड़ गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार टोटो की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।मृत बच्ची की पहचान सपना सोरेन,उम्र तकरीबन 3 वर्ष,पिता गुरु सोरेन के रूप में हुई है। बताया गया कि परिवार मूल रूप से राजमहल, जिला साहेबगंज का रहने वाला है। बच्ची अपने नानीघर मानियामोड़ आई हुई थी, जहां यह हृदयविदारक घटना घटी।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण लंबे समय तक आवागमन बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बेतरतीब और तेज रफ्तार टोटो व अन्य वाहनों का परिचालन आए दिन हादसों का...