अमरोहा, नवम्बर 5 -- नौगावां सादात। परिवार के लोगों के साथ शादी समारोह से घर लौट रहे छह वर्षीय नोमान की तेज रफ्तार टैंकर से कुचलकर मौत हो गई। पीलाकुंड गांव के पास यह हादसा मंगलवार देर शाम में हुआ। टैंकर छोड़ चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, टैंकर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कस्बे के मोहल्ला बुध बाजार में इमरान का परिवार रहता है। वह बेंगलुरु में एक सैलून में काम करता है। परिवार में पत्नी फौजिया के अलावा दो बेटे हैं। बड़े बेटे अहसान की उम्र 10 साल है जबकि छोटा बेटा नोमान छह साल का था। वह क्षेत्र में ही स्थित नूर पब्लिक स्कूल में नर्सरी में पढ़ रहा था। बहन की शादी के लिए इमरान घर आया हुआ था। मंगलवार दोपहर में परिवार के लोग गांव पील...