मैनपुरी, मार्च 5 -- कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर टैंकर की टक्कर से बाइक सवार 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम तिसौली निवासी 23 वर्षीय सोहेल पुत्र सिराजुद्दीन रात 9 बजे के करीब बाइक से जीटी रोड पर जा रहा था। जीटी रोड पर नहर पुल गेलानाथ के निकट वह पहुंचा तभी कानपुर की तरफ से आ रहे टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सोहेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखते ही रोने लगे। घटना की सूचना पाकर सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य तथा अन्य सपा नेता मौके पर पहुंच गए। परिजनों से ...