मेरठ, दिसम्बर 8 -- मवाना। नगर के मेरठ रोड पर रविवार को एक पेट्रोल टैंकर ने तेज रफ्तार से कार में टक्कर मार दी। इसमें कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार कार चालक फहीम पुत्र फहिद अहमद पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर लौट रहा था। जैसे ही कार चौकी के सामने पहुंची तो उसी दौरान तेज गति से आ रहे टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। इसमें कार का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल टैंकर सहित उसके चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...