गिरडीह, जून 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जाको राखे साईयां मार सके ना कोय वाली कहावत शनिवार को बगोदर में चरितार्थ हुई है। सड़क दुघर्टना में एक टेलर तीन टुकड़े में बंट गया है। इससे सड़क दुघर्टना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है, मगर टेलर के ड्राइवर और खलासी सुरक्षित है। दोनों को मामूली चोट लगी है। जिस तरह से टेलर तीन टुकड़े में बंट गया है उस हिसाब से दोनों को जितनी चोट लगी है वह कम है। घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका अंतर्गत नेशनल हाईवे के लच्छीबागी पेट्रोल पंप के पास की है। स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मेहता बताते हैं कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह हुई। वे मौके पर पहुंचे और ड्राइवर - खलासी से मुलाकात की। दोनों को चोट लगी है लेकिन मामूली। घायल ड्राइवर और खलासी के हवाले से उन्होंने बताया टेलर प्रयागराज से झारखंड के पाकु...