रायबरेली, दिसम्बर 25 -- रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के रायबरेली-परशदेपुर मार्ग पर गुरुवार को तेज रफ्तार टेलर ने कई लोगों को कुचलते हुए कई वाहनों में टक्कर मार दी। सबसे पहले रामगंज बाजार में ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमा रहे बाबूलाल पुत्र श्यामलाल के ठेले को टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाबूलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टेलर लेकर फरार हो गया। भागते हुए उसने आगे एक तांगा चालक को टक्कर मारी और फिर भरतगंज बाजार पहुंचकर एक बोलेरो गाड़ी में जा भिड़ा। इस घटना में बोलेरो सवार समेत कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सलोन क्षेत्राधिकारी (सीओ) के नेतृत्व में डीह सहित आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टेलर चालक क...