मुरादाबाद, जून 24 -- काशीपुर- मुरादाबाद हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के गांव लौंगी खुर्द के निकट मंगलवार को तेज रफ्तार टेंपो विपरीत दिशा से आ रही कार से बचने के प्रयास में सड़क के किनारे खड़े डंपर में घुस गया, जिससे टेंपो सवार एक सवारी की मौत हो गई,जबकि तीन महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मृतक का शव और घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर यातायात सुचारू कराया। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर दोस्त से सवारियां भरकर टेंपो मंगलवार की अपराह्न ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रहा था। टेंपो कोतवाली क्षेत्र के गांव लौंगी खुर्द के निकट पहुंचा, तो तेज रफ्तार होने की वजह से विपरीत दिशा से आ रही कार से बचने के लिए जैसे ही चालक ने स्टेयरिंग घुमाया, तो टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े डंपर के...