रांची, मई 26 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसिया गांव के समीप रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक अशोक बड़ाइक की मौत हो गई। वह तिलमिसेरेंग गांव से किसी कार्य के उपरांत रात लगभग एक बजे घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहा अवैध बालू लदा टर्बो वाहन उन्हें कुचलते हुए निकल गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीणों की नींद खुल गई। वे तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक वाहन फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सिल्ली थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए टर्बो वाहन को टाटीसिलवे के पास पकड़ लिया। वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने शव को सोमवार सुबह पोस्टमा...