मैनपुरी, सितम्बर 2 -- करहल-बरनाहल मार्ग पर जुगाड़ वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट गया और उसमें बैठी 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन सवारियां भी घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को सैफई उपचार के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नाई निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी राधा देवी व सरोज पत्नी विनोद, हिमांशु पुत्र सुभाष, सुशीला पत्नी राजवीर, देवेंद्र श्री पत्नी स्व. जगदीश, सुभाष पुत्र राधेश्याम अपने साले की मृत्यु होने पर ऑटों में सवार होकर किशनी के ग्राम चंद्रपुर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो ग्राम मांछरपुर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे जुगाड़ वाहन ने तेजी से चलाते हुए ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और सवारियां सड़क पर गिरकर घायल हो गई। वहीं राधा देवी पत्नी अनिल कुमार ...