सहारनपुर, मई 29 -- गंगोह करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित गांव कलालहटी में तेज रफ्तार जुगाड़ की चपेट में आकर शोभित विवि की बीटीसी छात्रा आस्था 21 वर्ष की मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना गंगोह कलालहटी निवासी आस्था पुत्री राजुकमार उपाध्याय साईकिल पर सवार होकर अपने घर से गांव में ही दुकान से समोसे लेने गई थी। इसी दौरान वह तेज रफ्तार से आ रहे जुगाड़ वाहन की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई। जुगाड़ वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजन आनन फानन में उपचार के लिए उसे करनाल लेकर जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जुगाड़ को कब्जे में लेकर लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दुर्घटना का शिकार बनी आस्था गंगोह की शोभित यूनिवर्सिट...