अंबेडकर नगर, सितम्बर 20 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज में जिला अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बनेथू के मजरा दुबाने का पूरा निवासी अनूप कुमार दुबे पुत्र राम पूजन दुबे शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे अपने मित्र अजीत कुमार दुबे पुत्र श्रीनाथ दुबे तथा बंदनडीह गांव निवासी पवन कुमार मिश्र पुत्र ब्रह्मदत्त मिश्र के साथ एक बाइक से महरुआ से अपने घर की तरफ आ रहे थे। बताया जाता है कि सुखारीगंज से पहले रघुनाथपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रह...