सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर-सोहांस मार्ग के फुलवरिया गांव के पास मोड़ पर मंगलवार दोपहर बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में पिकअप सड़क के नीचे जाकर पलट गई। हादसा में एक की मौत हो गई। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुर्गी लोड कर सिद्धार्थनगर से सोहांस सप्लाई कर लौट रही पिकअप सिद्धार्थनगर-सोहांस मार्ग के फुलवरिया गांव के पास मोड़ पर पहुंची थी कि सामने से एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन आ गई। उसे बचाने के चक्कर में पिकअप ड्राइवर कांशीराम (35) पुत्र कोदई निवासी खुसराजपुर थाना सिद्धार्थनगर अनियंत्रित वाहन को संभाल नहीं सका और सड़क के नीचे जाकर वाहन पलट गई। दुर्घटना में पिकअप सवार इजहार (17) पुत्र इब्राहिम निवा...