अयोध्या, मार्च 7 -- मिल्कीपुर,संवाददाता। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया। कुमारगंज थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर ओवर ब्रिज पर गुरुवार की शाम अयोध्या से रायबरेली की तरफ जा रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए लगभग 30 मीटर तक घसीटते हुए चली गई जिससे बाइक सवार 35 वर्षीय धीरेंद्र सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह निवासी माझगांव थाना कुमारगंज गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल युवक को संयुक्त सौ सैय्या चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखत...