संभल, सितम्बर 10 -- कस्बा जुनावई में बुधवार को एक कैंटर हाईटेंशन लाइन के पोल और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारने के बाद पलट गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव निवासी रामविरेश नोएडा में कैंटर चलाता है। वह परचून का सामान भरकर गांव लौट रहा था। उसके साथ में एक और कैंटर था। दोनों कैंटर चालकों शराब की दुकान के सामने अपने-अपने वाहन खड़े कर दिए थे। शाम को रामविरेश तेज रफ्तार से कैंटर लेकर चला तो साप्ताहिक बाजार के पास उसने हाईटेंशन लाइन के पोल और सड़क किनारे खड़े कुलदीप के ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी टक्कर मार दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। उसके बाद में कस्बा से तीन किलोमीटर दूर जाकर कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। हादसा होने पर ग्रामीणों की भीड...