गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- मोदीनगर। फरीदनगर-पिलखुवा मार्ग पर गांव अतरौली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के सामने मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कैंटर ने मोपेड सवार व्यक्ति को कुचल दिया। अस्पताल में उक्त व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिला गौतमबुद्ध नगर के चिपयाना बुजुर्ग निवासी बिजेंद्र सिंह मोपेड से मंगलवार रात को फरीदनगर-पिलखुवा मार्ग से जा रहे थे। गांव अतरौली में राजकीय इंटर कॉलेज के सामने तेज रफ्तार कैंटर ने मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में बिजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पिलखुवा के रामा अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह तीन बजे उन्होने दम तोड़ दिया। एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि मृतक के पुत्र जितेंद्र कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...