अमरोहा, अक्टूबर 11 -- हसनपुर। संभल की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को रौंद दिया। बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। एक की हालत नाजुक बनी है। बताया जा रहा है कि हादसा सैदनगली थाना क्षेत्र में ढक्का मोड़ तिराहे पर गुरुवार रात हुआ। घायल जीशान पुत्र इरफान और नाजिम पुत्र कासिम नजदीकी गांव गलसुआ के रहने वाले हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से जीशान की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...