संभल, जून 27 -- कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुरम के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के मोहल्ला शेर खां सराय निवासी हाजी अनीस (45वर्ष) भतीजे हसीन के साथ बुधवार को सिरसी में एक पंचायत में गए थे। जहां से उन्हें देर हो गई। रात में दोनों चाचा भतीजे बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह संभल मुरादाबाद मार्ग स्थित वाजिदपुरम के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने पर राहगीरों ने घटना की जानकारी पुसिस को दी। सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए संभल भेज दिया। जहां चिकित्सक ...