संभल, मई 9 -- थाना बनियाठेर के मुरादाबाद रोड स्थित रसूलपुर कैली गांव के पास सब्जी और फल से भरे टेंपो व कैंटर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो सवार और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने निजी वाहन से चन्दौसी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। तहसील के कस्बा नरौली निवासी सुबोध पुत्र हरिओम टेंपो चालने का काम करता है। वह गुरुवार सुबह चन्दौसी मंडी समिति से इश्तियाक पुत्र जफर हुसैन निवासी मोहल्ला अब्दुल थाना बिलारी, जमशेर पुत्र सरताज, शाहरूख पुत्र नवीदार निवासी कुंदरकी और जगदीश पुत्र चिरंजी लाल निवासी ढ़किया नरू थाना बिलारी के सब्जी और फल भरकर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह थाना बनियाठेर के मुरादाबाद रोड स्थित रसूलप...