संभल, नवम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार दूध से भरे कैंटर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हरगोविंदपुर गांव निवासी बोबी (27) पुत्र जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई अतीश कुमार (25 वर्ष) पुत्र गैंदन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बैरपुर महराजी से अनाज भरकर बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी धनीपुर गांव के पास यह हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना पर जुनावई पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने बोबी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अतीश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया ग...