हाजीपुर, जुलाई 29 -- पातेपुर,संवाद सूत्र। तिसीऔता थाना क्षेत्र में मैजिक पिकअप की चपेट में आने से एक साइकिल सवार वृद्ध की मौत गई। इस दौरान घर के पास खड़ी एक युवती भी घायल हो गई। लोगों ने घायल वृद्ध को गाड़ी के अंदर से निकला। तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दिया। सूचना मिलने के पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने पा ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया। स्थानीय ग्रामीण मामले को समझौता में लगे हुए थें। मिली जानकारी अनुसार तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ जंदाहा मुख्य मार्ग पर महंथी से आ रही तेज रफ्तार मैजिक पिकअप ने विपरीत दिशा में दरवाजे पर खड़ी एक युवती को ठोकर मार दी। वहीं साइकिल चालक वृद्ध को घसीटते हुए पीपल के पेड़ में ठोकर में मारी। जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने मैज...