बांदा, दिसम्बर 13 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता बदौसा के फतेहगंज मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में देवर चुन्नू और उसकी भाभी रोशनी की दर्दनाक मौत हो गई। सामने आया कि तेज रफ्तार और कोहरे और धुंध में बचाव को लेकर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर लगा न होने से वह आगे ट्रैक्टर होने का आभास नहीं कर सके। जिसके चलते वह सीधे कटिया मशीन लगाए ट्राली में जा घुसे। बदौसा थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। साथ ही उसके पीछे एक कटिया मशीन लगी थी। जिसमें बाइक सवार जा घुसे हैं। शायद वह आगे खड़े वाहन को समझ नहीं पाए हैं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...