घाटशिला, जनवरी 28 -- गुड़ाबांदा। संवाददाता गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के काड़गायशोल में मंगलवार को सिंहपुरा- गुड़ाबांधा मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार की बाइक एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। झामुमो नेता कांदा सोरेन द्वारा पुलिस की मदद से सभी घायलों को बनमाकड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार की बाइक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क किनारे एक महुआ के पेड़ से टकरा गई। बाइक में हातियापाटा में निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय के तीन प्रवासी मजदूर सवार होकर पिताजुड़ी की ओर जा रहे थे। दो मजदूरों का पैर टूटा गया है। एक को आंशिक चोट पहुंची है। मजदूरों की पहचान अनिल कुमार, टुलू कुमार और दिलखूश के रूप में हुई। घायलों को प्राथमिक इलाज के उपरांत अनुमंडल अस्पताल घ...