सासाराम, नवम्बर 20 -- बिक्रमगंज, हिटी। कच्छवां थाना क्षेत्र के सवारी गांव के समीप एसएच पर तेज रफ्तार की पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक कच्छवां निवासी स्व. गणेश ठाकुर का 45 वर्षीय पुत्र राम ठाकुर उर्फ पिंटू बताया गया है। वहीं घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राम नासरीगंज बाजार से कुछ आवश्यक कार्य कर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार की पिकअप ने सामने से अनियंत्रित हो टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कच्छवां पुलिस व परिजन प्राथमिक इलाज के लिए नासरीगंज रेफरल अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल सासाराम भेज दी। बताया कि मृ...