बहराइच, जुलाई 22 -- बहराइच, संवाददाता। लगातार वाहन चेकिंग व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की मुहिम भी रफ्तार के कहर को नही थाम पा रही है। तीन थानों के विभिन्न चार जगहो पर हुए सड़क हादसों में दो युवको की जान चली गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जबकि लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों के परिजनों में हाहाकार मच गया है। खैरीघाट थाने के रायपुर के मजरे सबलापुर निवासी 22 वर्षीय अनूप कुमार वर्मा पुत्र बाबू राम वर्मा बाइक से सोमवार रात लगभग 8:30 बजे बाइक से घर आ रहे थे। इसी दौरान बहोरिकापुर के मजरे मुरावनपुरवा के पास तेज रफ्तार रांग साइड ई रिक्शा ने पीछ से बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक पलटने से अनूप कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। ...