हरिद्वार, जनवरी 19 -- हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर रसियाबड़ के पास तेज रफ्तार बाइक और क्रूजर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि क्रूजर वाहन का लोहे का बंपर मुड़कर पीछे की ओर धंस गया। हेलमेट पहने होने के बावजूद बाइक सवार शादाब (27) पुत्र साजिद निवासी सहसपुर स्योहारा बिजनौर की मौके पर मौत हो गई। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चंडीघाट से चिड़ियापुर बॉर्डर तक हाईवे का यह हिस्सा अक्सर जानलेवा साबित हो रहा है। शादाब अपने घर से हरिद्वार जा रहा था, जबकि क्रूजर वाहन हरिद्वार से आ रहा था। बाइक सवार तेज रफ्तार में अपनी लेन छोड़कर दूसरी ओर चला गया, जहां उसकी क्रूजर वाहन से टक्कर हो गई।...