प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- राजरूपपुर में रविवार शाम दीवाली के बाजार में भीड़ के बीच एक जगुआर कार तेज रफ्तार में घुस गई जिसकी चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तीन चारपहिया व आधा दर्जन दोपहिया वाहन को भी टक्कर मारते हुए जगुआर सड़क किनारे फास्ट फूड के ठेले से टकरा गई। आक्रोशित लोगों ने जगुआर कार में तोड़फोड़ करने के बाद चक्काजाम कर दिया। कार चालक के नशे में धुत होने का आरोप लगाया गया है। घटनास्थल पर डीसीपी समेत कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। घायलों और कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार, शाम लगभग साढ़े चार बजे राजरूपपुर बाजार में अचानक तेज रफ्तार जगुआर कार सड़क किनारे खड़ी तीन कारों और चार बाइक को टक्कर मारते हुए बढ़ती चली गई। बेकाबू गाड़ी ने आठ लोगों को भी टक्कर मार दी। ज...