दुमका, दिसम्बर 28 -- रानेश्वर। बरमसिया-रघुनाथपुर मुख्य पथ के मुर्गाबनी गांव के पास तेज रफ्तार कार एक 7 साल की बालिका को जोरदार ठोकर मार दिया है। घटना रविवार दोपहर बाद कि है। आल्टो कार तेज रफ्तार से रघुनाथपुर से आ रही थी। मुर्गाबनी गांव की 7 वर्षिय बालिका रुपाली देहरी रोड किनारे खड़ी थी। आल्टो तेज रफ्तार से बालिका को कुचल दिया। और मौके भाग निकला। ग्रामीणों ने सीसीटीबी कैमरा से कार की फुटेज निकाला है। जख्मी बालिका को पश्चिम बंगाल के सिउड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से वर्द्धमान रेफर कर दिया गया है। आल्टो कार नंबर सीसीटीबी कैमरा में 6414 पाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...