जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा में शनिवार रात हुए सड़क हादसे की जांच में पुलिस को अहम सुराग मिला है। थाना क्षेत्र के प्रेम कुंज चौक से लाल बिल्डिंग रोड पर तेज रफ्तार कार के दुकान में घुसने की घटना में पुलिस ने वाहन मालिक की पहचान कर ली है, हालांकि हादसे के बाद फरार चालक की तलाश अब भी जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त कार रांची नंबर की है, और उसका मालिक रांची निवासी है। पुलिस ने वाहन स्वामी से संपर्क किया है। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है, जब अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित किराना दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकानदार और दो ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन मालिक के बयान और ...