संभल, सितम्बर 25 -- बहजोई थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में मंगलवार रात हुए दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची गुंजन (6) की मौत के बाद अब उसकी ममेरी बहन ललतेश (20) ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही लालतेस ने बुधवार शाम को दिल्ली ले जाते वक्त रस्ते में दम तोड़ दिया। रात्रि में शव गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। बीती मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे गुंजन अपनी ममेरी बहन ललतेश पुत्री विक्रम के साथ दुकान से सामान लेकर लौट रही थी। पीछे से आई तेज रफ्तार वैगन-आर कार ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही लालतेस सड़क पर जा गिरी, जबकि गुंजन कार के शीशे से टकराकर बोनट पर फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्ची को बोनट पर फंसा देख लोग चिल्लाते रहे, लेकिन चालक न...