भागलपुर, मई 18 -- कजरैली (भागलपुर), संवाददाता। अमरपुर-भागलपुर सड़क मार्ग पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे कार और बाइक के बीच टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि कार भी बीच सड़क पर पलट गई। कार में सवार चार लोगों के भी घायल होने की बात बतायी जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इसके बारे में जानकारी नहीं है। इधर, पुलिस ने मृतक के मोबाइल का लॉक खोलकर एक की पहचान कर ली है जो मुंगेर जिला के तेघड़ा गांव के अनीष कुमार सिंह पिता महेश प्रसाद सिंह बताए जा रहे हैं। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। घटनास्थल पर एक बीज कंपनी का लीफलेट बिखरा है। लिहाजा आशंका जतायी जा रही है कि मृतक बाइक सवार किसी बीज कंपनी से किसी न किसी रूप में जुड़ा रहा होगा। दूसरी ओर घटनस्थल पर इस बात की चर्...