गंगापार, नवम्बर 23 -- थाना बहरिया क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार नाले में जा गिरी। चमरुपुर गांव में एक व्यक्ति रिस्तेदारी में आया हुआ था। लौटते समय करनाईपुर से आगे जैसे ही सारीपट्टी में पहुंचा ही था कि वहां पर स्थित नाले पर बने टेड़ी पुलिया के जिगजैग मोड़ को समझ न पाया और तेज रफ्तार कार असंतुलित हो कर सीधे नाले में जा गिरी। जिसमें चालक को गम्भीर चोटे आई किसी प्रकार चालक गाड़ी से निकल कर बाहर आया और आस-पास के लोगों की सहायता से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। इस अंधे मोड़ पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है और कई की तो जान जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...