जामताड़ा, जनवरी 6 -- तेज रफ्तार कार व ऑटो की टक्कर, दो महिलाएं समेत तीन गंभीर मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन थाना क्षेत्र के रिवर रोड पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार और ऑटो रिक्शा की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो में सवार दो महिलाएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) स्थित कस्तूरबा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं हादसे में शामिल ऑटो रिक्शा मिहिजाम का बताया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में चर्चा और चिंता का माहौल बना हुआ है। यह सूचना मिलते ही चित्तरंजन थाना पुल...