प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- बनी तेरहमील, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी-चिलबिला मुख्य मार्ग पर मनैतापुर गांव के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर खड्ड में पलट गई। इसमें दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्रतापगढ़ शहर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकराते हुए खड्ड में जाकर पलट गई। इससे कार चालक 28 वर्षीय निखिल कश्यप और बगल बैठे राज कश्यप पुत्र रविशंकर निवासी लोनियापुर थाना कंधई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची कंधई पुलिस ने दोनों को सीएचसी भेजकर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...