बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- गुलावठी में तेज रफ्तार कार में हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कुछ युवक चलती कार की खिड़कियों से बाहर लटककर गाने की धुन पर थिरक रहे थे। वायरल वीडियो में हुड़दंग कर रहे युवक अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान का खतरा बना रहे थे। जिसका समाचार भी प्रकाशित किया गया था। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। चालक के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चलती कार में हुड़दंग कर रहे युवकों की तलाश की जा रही है। इस तरह हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...