बांदा, जुलाई 8 -- बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गुमटी में घुस गई। गुमटी में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके से भाग रहे कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। कार चालक ने ही घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बिसंडा कस्बा निवासी 35 वर्षीय किशनिया पत्नी मुन्नीलाल अतर्रा रोड पर सड़क किनारे गुमटी रखकर गुजर-बसर करती है। मंगलवार दोपहर सामने से आ रही कार अनियंत्रित होकर गुमटी में घुसी गई। गुमटी में बैठी किशनिया छिटककर नाले में जा गिरी, जिससे वह घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...